बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गायत्री ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी - एसआईटी टीम

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि एसआईटी टीम ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेष सहयोग लेते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2019, 8:18 PM IST

पटना:राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गायत्री ज्वेलर्स लूटकाड़ ने शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने एक देसी कट्टा और सोने-चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि 25 अक्टूबर को गायत्री ज्वेलर्स में इन अपराधियों ने सोने और चांदी के जेवरात को हथियार के बल पर लूट लिया था. इस दौरान लूट का विरोध करने पर शॉपिंग कंपलेक्स के मालिक को अपराधियों ने गोली भी मार दी थी. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी .

एसआईटी टीम का किया गया था गठन
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस लूट कांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था. इस मामले को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम को इस मामले में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. गठित टीम ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेष सहयोग लेते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

लूटकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों के हैं क्रिमिनल रिकॉर्ड
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधियों का काफी पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. तीनों अपराधियों की पहचान मंजीत सिंह उर्फ ऋषि ,सुनील कुमार उर्फ सुनील कैटी, और कल्लू यादव के रुप में हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में 6 अपराधी शामिल थे, जिसमें से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है और तीन को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details