पटनाः राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है. इसको लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत पटना सिटी इलाके के खाजेकलां थाना क्षेत्र (Khajekalan Police Station) से तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इन्हें भी पढ़ें-पटना: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का जला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
खाजेकलां थाना की पुलिस को सूचना मिली कि बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग पश्चिमी दरवाजा के पास घूम रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पश्चिमी दरवाजा इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर बाइक पर सवार तीन लोगों ने भागने की कोशिश की.
इन्हें भी पढ़ें-पुलिस की वर्दी को अपराधियों ने बनाया हथियार, चेकिंग के नाम पर बाइक लेकर हुए फरार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान जांच के क्रम में गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन गोली, एक खोखा और 5 मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान खाजेकलां निवासी सोनू शर्मा, हर्ष कुमार और आलमगंज निवासी राजू कुमार के रूप में की गई है.
''पश्चिमी दरवाजा इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और तीन कारतूस एवं एक खोका बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों लोगों से खाजेकलां पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.''- राहुल कुमार ठाकुर, खाजेकलां थानाध्यक्ष
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर पुलिस से कर सकते हैं संपर्क- POLICE : 100, 18603456999