बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ठेला चालक हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, गला रेतकर उतारा था मौत के घाट - Criminals Arrested In Youth Murder Case In Patna

Youth Murder Case In Patna: पटना में युवक की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बीते 5 दिसंबर को ठेला चालक युवक की हत्या कर दी गई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना में युवक की हत्या
पटना में युवक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 11:22 AM IST

पटना:पटना सिटी में युवक की गला रेतकर हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बीते 5 दिसंबर को खाजेकलां थाना क्षेत्र के नौजर कटरा स्कूल के पास रात को ठेला चालक संतोष कुमार की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. जहां हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में दहशत और स्थानीय लोगों में हड़कम मच गया था.

ठेला चालक युवक की था हत्या: ठेला चालक संतोष की हत्या का मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर कई साक्ष्य बरामद कर तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पकड़े गए युवक से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. इस मौके पर खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवकों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा की संतोष की हत्या इन लोगों ने क्यों की है.

युवक की हत्या कर फरार हो गए थे अपराधी: गौरतलब हो कि मृतक युवक की पहचान सीढ़ी घाट निवासी ठेला चालक संतोष कुमार के रूप में हुई थी. हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी सारथ एसआर, थाना प्रभारी राहुल ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे. जहां उन्होंने बताया था कि मृतक संतोष की हत्या अपराधियों ने गला रेतकर की है. जिसके बाद पुलिस हत्यारे की पहचान करने में जुट गई. जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की गई है.

"अभी गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, पुलिस रिमांड पर इन से हत्या के पीछे की वजह का पता लगाएगी."-राहुल ठाकुर, थाना प्रभारी खाजेकलां

पढ़ें-पटना सिटी में युवक की गला रेतकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details