पटना:कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. प्रवासी मजदूरों के बिहार आगमन से ही पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना ने कई जिलों में तेजी से दस्तक दिया है. वहीं, राजधानी के पटनासिटी में तीन कोरोना पॉजेटिव केस मिलने से इलाके में हड़कम मच गया है. लोग अपने-अपने घर में खुद को सुरक्षित रखने के लिए बंद हो गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव केस दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मिला है. दो मरीज आलमगंज थाना क्षेत्र का है. एक मरीज सादिकपुर सराय तो दूसरा महाराजगंज का है. वहीं, तीसरा पॉजिटिव मरीज मालसलामी के रिकाव गंज में पाया गया है. पटना सिटी में फिर एक ही साथ तीन मरीज की पुष्टि होने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, पटना पुलिस लोगों से बेवजह सड़क पर निकलने से परहेज करने की अपील कर रही है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर परेशानी और भी बढ़ सकती है.