बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के तीन मरीजों की पुष्टि

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दानापुर में एक साथ तीन मरीजों की पुष्टि के बाद इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

दानापुर में कोरोना मरीजों की पुष्टि
दानापुर में कोरोना मरीजों की पुष्टि

By

Published : Apr 4, 2021, 3:21 PM IST

पटना : दानापुर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें गोला रोड, सगुना मोड़ व बेली रोड कॉलोनी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमित तीन लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना जांच केंद्र पर पिछले तीन दिन पूर्व एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. प्रत्येक दिन अस्पताल परिसर में 50-60 लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीका लेने के लिए सुबह से शाम तक लोग पहुंच रहे हैं. शाहपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय लोग भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जर्जर हो चुका है दानापुर में बना पीपापुल, वाहन के आने-जाने पर टूट जाता है लोहे का चादर

कोरोना का कहर एक बार फिर लोगों को घर से निकलने पर रोक लगा सकता है. जरूरत है अपने आप को सुरक्षित रखें और दूसरों को सुरक्षित रहने दें. खुद मास्क का प्रयोग करें और दूसरे को भी मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दें. क्योंकि मात्र यही एक उपाय है जिसके जरिए कोरोना से बच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details