पटना:बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,52,400 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 474 नए मामले सामने आए हैं. रिकवरी रेट 97.62 प्रतिशत है. जबकि 1393 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पटना एम्स में बुधवार को 3 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 16 नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पटना एम्स में कोरोना से 3 मरीजों की मौत, 16 नए पॉजिटिव मामले आए सामने - पटना कोरोना मरीज मौत
पटन एम्स में बुधवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. जबकि 16 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वर्तमान समय में एम्स में कुल 135 कोरोना मरीज इलाजरत है.
एम्स कोरोना विभाग के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में गोपालगंज के 45 साल के अयुब खान, पटेल नगर के 77 साल के सतीश राय धीमन और शास्त्रीनगर की 76 साल की मीना कुमारी की मौत हो गई है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नए मरीजों में पटना, सितामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया, वैशाली, सारण, पश्चिम चंपारण और गया के मरीज शामिल हैं. जिन्हें ईलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
11 लोगों ने दिया कोरोना को मात
इसके अलावा एम्स में 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वर्तमान में एम्स में कुल 135 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.