पटना:राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना मरीजों की मौत में भी इजाफा हो रहा है. रविवार को कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है.
पटना: NMCH में कोरोना से तीन मरीज की मौत, कई बीमारी से थे ग्रसित - एनएमसीएच में कोरोना से मौत
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को कोरोना से तीन मरीज की मौत हो गई. कोरोना नोडल पदाधिकारी ने मौत की पुष्टि की है.
कई बीमारी से थे ग्रसित
लगातार मौत के आंकड़े से स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन सकते में है. कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल ने मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मरने वाले तीनों मरीज कई गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. नाजुक स्थिति में ही उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई है.
हॉस्पिटल में हड़कंप
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बढ़ते मौत के आंकड़े से अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ रही है. फिलहाल कोरोना मरीज की मौत से हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है.