बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Education department: वैशाली और सीतामढ़ी के तीन कॉलेजों को मिला संबंधन - बिहार के तीन कॉलेजों को संबंधन

शिक्षा विभाग ने सीतामढ़ी और वैशाली जिले के तीन कॉलेजों को संबंधन प्रदान किया है. इन कॉलेजों में स्नातक, वाणिज्य और विज्ञान के विभिन्न विषयों को संबंधन दिया गया है. इन कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 7:24 PM IST

पटना:शिक्षा विभाग ने राज्य के दो जिले के तीन कॉलेजों को संबंधन प्रदान किया है. विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीतामढ़ी के माता श्री कौशल्या रामदेव डॉक्टर गणेश राय डिग्री कॉलेज को स्नातक, कला एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023- 26 से स्थाई संबंधन प्रदान किया गया है. इसके बाद इन कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Education Department: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सेवा दे रहे 4050 अतिथि शिक्षकों का वेतन जारी

संबंधन की अनुमति दीः कॉलेज के कला संकाय (पास एवं प्रतिष्ठा) में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, इतिहास, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, संगीत, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति तथा लोक प्रशासन विषयों में जबकि वाणिज्य संकाय (पास और प्रतिष्ठा) में अकाउंट्स, कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस एनवायरमेंट और बिजनेस फाइनेंस में संबंधन की अनुमति दी गई है.

कंचन कुमार कर्मवीर शिवदयाल राय कॉलेजः इसी प्रकार वैशाली के राघोपुर स्थित कंचन कुमार कर्मवीर शिवदयाल राय कॉलेज को स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023-26 एवं 2024 -27 के लिए और अस्थाई संबंधन प्रदान किया गया है. इसके तहत कला (पास एवं प्रतिष्ठा) में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, अर्थ शास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत एवं दर्शनशास्त्र विषयों में तथा विज्ञान (पास एवं प्रतिष्ठा) में भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं गणित तथा वाणिज्य (पास एवं प्रतिष्ठा) में अकाउंट, कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस एनवायरमेंट एवं बिजनेस फाइनेंस विषयों में संबंधन की अनुमति प्रदान की गई है.

भगवती शांति कॉलेज: हाजीपुर के राजापाकर स्थित भगवती शांति कॉलेज को स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023-26 एवं 2024- 27 के लिए अस्थाई संबंधन प्रदान किया गया है. इसके तहत कला (पास एवं प्रतिष्ठा) में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, उर्दू, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, दर्शनशास्त्र एवं संगीत जबकि विज्ञान (पास एवं प्रतिष्ठा) में भौतिकी विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित एवं कंप्यूटर साइंस तथा वाणिज्य (पास एवं प्रतिष्ठा) में एकाउंटेंट, कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस एनवायरनमेंट एवं बिजनेस फाइनेंस जैसे विषयों में संबंधन की अनुमति प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details