पटना:बिहार के राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के दानापुर के शाहपुर थाना (Shahpur Thana) क्षेत्र के आनंद बाजार (Anand Bazar) रोड स्थित उसरी बाजार के पास का है. यहां गुरुवार को दोपहर में ऑटो रिक्शा और बाइक की भीषण टक्कर हो गयी. इसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अनुमंडल अस्पताल दानापुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें -वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों युवक कोचिंग से घर जा रहे थे. इसी क्रम में शाहपुर थाना क्षेत्र के आनंद बाजार उसरी बाजार के पास बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी दी. जिसमें तीनों बाइक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल (बाइक) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.