पटना:बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से ढाई करोड़ रुपये का सोना बरामद(Bangladeshi smugglers arrested with gold in Patna) किया गया है. इसके साथ ही तीन बंग्लादेशी तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ की टीम ने बताया कि डीआरआई टीम की ओर से जानकारी मिली थी कि पाटलिपुत्र स्टेशन से सोने की तस्करी के लिए गाड़ी संख्या 12423 में गुवाहाटी से बांग्लादेशी तस्कर सोना लेकर दिल्ली की ओर जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर दी गई.
यह भी पढे़ं-Operation Gold Dawn : DRI की बड़ी कार्रवाई, पटना-मुंबई-पुणे से 101kg सोना और लाखों की विदेशी करेंसी बरामद
सोना के साथ गिरफ्त में तीनों बांग्लादेशी तस्कर:इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि डीआरआई (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंची और आरपीएफ पोस्ट पर सोने की तस्करी की सूचना मिली. डीआरआई की टीम के साथ पाटलिपुत्र स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 12423 के कोच संख्या B-11 में बर्थ नं 12,15 और 16 से तीन तस्करों को मुंशिपुर कालमकंदा बंग्लादेश निवासी मो. साहब अली, मो. अयूब अली और ढाका निवासी मो. कमरूजामन बादल को गिरफ्तार किया है.