बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: ढाई करोड़ के Gold के साथ तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, पावर बैंक में छुपा रखा था सोना - Three Bangladeshis arrested with gold in Patna

आरपीएफ और डीआरआई ने पटना में सोने के साथ तीन बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. संयुक्त कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 12423 डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से करीब ढाई करोड़ कीमत का सोना बरामद हुआ है. आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि सोने की बरामदगी के साथ ही तीनों तस्करों को पकड़ा गया है.

पाटलिपुत्र में RPF और DRI ने पकड़ा ढाई करोड़ का सोना
पाटलिपुत्र में RPF और DRI ने पकड़ा ढाई करोड़ का सोना

By

Published : Feb 26, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 12:30 PM IST

पटना में ढाई करोड़ का सोना बरामद

पटना:बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से ढाई करोड़ रुपये का सोना बरामद(Bangladeshi smugglers arrested with gold in Patna) किया गया है. इसके साथ ही तीन बंग्लादेशी तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ की टीम ने बताया कि डीआरआई टीम की ओर से जानकारी मिली थी कि पाटलिपुत्र स्टेशन से सोने की तस्करी के लिए गाड़ी संख्या 12423 में गुवाहाटी से बांग्लादेशी तस्कर सोना लेकर दिल्ली की ओर जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर दी गई.

यह भी पढे़ं-Operation Gold Dawn : DRI की बड़ी कार्रवाई, पटना-मुंबई-पुणे से 101kg सोना और लाखों की विदेशी करेंसी बरामद

सोना के साथ गिरफ्त में तीनों बांग्लादेशी तस्कर:इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि डीआरआई (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंची और आरपीएफ पोस्ट पर सोने की तस्करी की सूचना मिली. डीआरआई की टीम के साथ पाटलिपुत्र स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 12423 के कोच संख्या B-11 में बर्थ नं 12,15 और 16 से तीन तस्करों को मुंशिपुर कालमकंदा बंग्लादेश निवासी मो. साहब अली, मो. अयूब अली और ढाका निवासी मो. कमरूजामन बादल को गिरफ्तार किया है.

"सूचना के आधार पर जब इन तीनों के बैग की तलाशी ली गई, तब इनके पास एक बैग से लगभग एक किलो ग्राम सोना बरामद हुआ. इसके साथ ही एक पावर बैंक में रखकर लगभग 800 ग्राम सोने का बिस्कुट बरामद हुआ है.उसके बाद हमलोगों ने छापेमारी करते हुए कुल 1800 ग्राम सोना बरामद किया. जिसका अनुमानित मूल्य एक करोड़ से ज्यादा बताया है"-शंकर अजय पटेल, आरपीएफ इंस्पेक्टर

ढाई करोड़ का सोना जब्त: इस छापेमारी में डीआरआई पटना की ओर से बताया गया कि इन नागरिकों के सभी बैग को डीआरआई कार्यालय में गहनता से जांच की तब कुल 4 किलो 536 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसका अनुमानित मूल्य 2,59,69,115 रुपये है. पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने बताया कि यह तीनों लोग बांग्लादेश से प्राइवेट गाड़ी से गुवाहाटी पहुंचे. वहां से ये तीनों तस्कर गाड़ी संख्या 12423 से दिल्ली के लिए निकले थे. वहां जाकर इन लोगों के पास किसी का फोन आता है और फिर वहां से इसे कोई और लेकर चला जाता है.


Last Updated : Feb 26, 2023, 12:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details