पटना:दानापुर पुलिस ने 8 लाख रुपये का स्मार्ट फोन जब्त करने के साथ ही तीन लुटेरों (Three Arrested With 67 Smart Phones In Patna) को भी पकड़ा है. आंनद बाजार (Mobile Thief Gang In Anand Bazaar Patna ) से सभी शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी. तलाशी के दौरान 67 कीमती स्मार्ट फोन बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें-मंदिर में चोरी करने से रूकावट बने 7 कुत्ते तो जहर देकर मार डाला, फिर उड़ाई दान पेटी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को मोबाइल लुटेरों के बारे में लीड मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए अपनी योजना बनाई. पुलिस की टीम शनिवार को दानापुर के आनंद बाजार इलाके में रेड के लिए पहुंची थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में मोबाइल लुटेरे घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ लिया.
पूछताछ में पुलिस को पकड़े गए लूटेरों ने बताया कि, एक का नाम गोपाल नोनिया है, दूसरे का नाम धीरज कुमार और तीसरे का शेख रमजान है. तीनो साहिबगंज झारखंड के रहने वाले हैं और मोबाइल लूटने का काम करते हैं. लुटेरों ने बताया कि, चोरी किए गए मोबाइल को बेचने के लिए ये तीनों दानापुर आए थे.
ये भी पढ़ें-पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अब परिजनों को भी दी जान से मारने की धमकी, दहशत में पूरा परिवार