पटना:राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के आईजीआईएमएस के पास दवा दुकानदार वीरेंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं इस मामले में संलिप्त अन्य दो नामजद आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें...पटना में दवा व्यवसायी की हत्या के बाद हंगामा, परिजनों ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
क्या था मामला ?
गौरतलब है कि बीते बुधवार की रात आईजीएमएस के समीप अपराधियों ने वीरेंद्र यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. वीरेंद्र दवा के कारोबार से जुड़े हुए थे और यह पूरी घटना रंगदारी ना देने को लेकर घटी थी. वीरेंद्र की हत्या उस वक्त हुई जब वीरेंद्र पिंटू के चाय की दुकान के समीप खड़े थे. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने वीरेंद्र पर कई राउंड गोलियां चलाई. जिससे घटनास्थल पर ही वीरेंद्र की मौत हो गई थी.