पटना:राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक ऑनलाइन कंपनी के ऑफिस से लूट की घटना हुई है. अपराधी करीब 3.50 लाख रुपए हथियार के बल पर लूटकर (Loot In Patna) फरार हो गए. इस वारदात को 4 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है. पहले बदमाश ऑफिस में घुस आए और फिर अंदर से कार्यालय का शटर गिरा दिया. इसके बाद ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. अपराधी कार्यालय में CCTV का DVR मशीन भी लूटकर ले गए.
यह भी पढ़ें:जमुई में बाइक चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को लोगों ने की पिटाई, पुलिस ने बचाया.. देखें VIDEO
एसएसपी ने की लूट की पुष्टि:बड़ी बात ये है कि कैश लूट की यह घटना रविवार शाम की है. लेकिन सोमवार को यह मामला सामने आया. लूट के इस मामले को दबाने की कोशिश हुई है. कंपनी से जुड़े लोग इस मामले पर कुछ बोलने से बच रहे हैं. थाना स्तर पर भी इस बारे में कुछ बताया नहीं जा रहा था. जब पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो से बात की गयी तो उन्होंने लूट की घटना की पुष्टि की. SSP की माने तो पीड़ित पक्ष ने कल शाम 7 बजे दीघा थाना में मामले की लिखित शिकायत दी है.
लूट का यह मामला संदेहास्पद:SSP ने लूट के इस मामले पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तो लूट की शिकायत करने में देरी की गयी. साथ लूट से संबंधित किसी प्रकार का एविडेंस भी पुलिस को नहीं दिया गया. ऑफिस के स्टॉफ दावा कर रहे हैं कि अपराधी सीसीटीवी और DVR मशीन अपने साथ ले गए. इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है.