पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह के पास का है. जहां कच्ची दरगाह मजार के अध्यक्ष अहमद रजा को जान से मारने की धमकी मिली. आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह धमकी मजार के कमेटी के सदस्यों की ओर से दी गई है.
कच्ची दरगाह के अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, FIR दर्ज - पटना न्यूज
हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत पीर रहमतुल्ला अल्लह के अध्यक्ष अमजद रजा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जान से मारने की मिली धमकी
हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत पीर रहमतुल्ला अल्लह के अध्यक्ष अमजद रजा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि यह धमकी कमेटी में मौजूद अन्य सदस्यों की ओर से दी गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित कर सुरक्षा की गुहार लगाई जा रही है. मजार के अध्यक्ष ने कमेटी के अन्य सदस्यों सहित अन्य लोगों के खिलाफ जान से मारने और बम से उड़ा देने की धमकी का आरोप लगाया है. साथ ही नदी थाना में आवेदन देकर सुरक्षा का गुहार लगायी है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मजार की सम्पति देख-रेख के लिए बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. जिनकी देखरेख इन्ही कमेटियों के सदस्यों की ओर से की जानी थी, लेकिन कमेटी गठन के बाद कमेटी के उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष बोर्ड की ओर से मानदंड नियमो की अनदेखी कर रहे थे, तभी इस सम्बंध में बोर्ड की ओर से विधिसम्मत कार्रवाई का एक पत्र भी लिखा गया. जिसके बाद मजार के अध्यक्ष ने कार्य करने की बात कमेटी के सदस्यों को बताई. जिसके बाद जमकर उनका विरोध हुआ. वहीं, पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.