पटना: चपौर गांव के समीप एक युवक को दोस्त की पार्टी में जाना महंगा पड़ गया. दोस्तों ने जमकर पार्टी की और युवक को घुमाने की बात कहकर सुनसान जगह ले गए. जहां दोस्तों ने जबरन युवक से अपने खाते में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा लिया. साथ ही युवक की बाइक भी छीन लिया.
इसे भी पढ़ें:शराब, खानदान और मंत्री: एक अप्रैल तक तेजस्वी का अल्टीमेटम, अब सीएम नीतीश क्या करेंगे?
जबरन रुपये कराया ट्रांसफर
फतुआ के राधोपुर निवासी सौरभ कुमार पटना के कंकड़बाग में रहकर पढ़ाई करता है. वहां उसकी दोस्ती नदवां क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों से हुई. उसके दोस्तों ने नदवां से फोन कर उसे पार्टी में आने का निमंत्रण दिया. दोस्तों के बुलाने पर सौरभ बाइक से नदवां पहुंचा. जहां उसने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. पार्टी के बाद उसके दोस्त क्षेत्र घुमाने की बात कहकर उसे चापौर के समीप एक सुनसान जगह पर लेकर गए. जहां उससे जबरन ऑनलाइन 22 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया. साथ ही युवक के दोस्तों ने उसकी बाइक छीन ली और उसे धमकी देकर भगा दिया.