बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: बाबा के दर्शन के लिए कड़ी धूप के बावजूद होटल के बाहर भक्तों का जमावड़ा, 'हरेराम' का कीर्तन कर काटा समय - Bageshwar Baba

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दूर-दराज या फिर दूसरे राज्य से भी कई लोग बाबा के एक झलक पाने के लिए पटना गांधी मैदान स्थित पनाश होटल के बाहर कड़ी धूप में भी इंतजार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़
बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : May 16, 2023, 1:39 PM IST

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री

पटना: तरेत पाली में चल रहे हनुमंत कथा के चौथे दिन बागेश्वर बाबा के दर्शन(Bageshwar Baba Darshan) के लिए होटल पनाश के बाहर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. बागेश्वर बाबा के कथा स्थल पर रवाना होने के पहले बाबा को देखने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है, जो लोग दूरदराज इलाके से आकर होटल के बाहर बैठे रहते हैं. कई श्रद्धालु तो हरे राम का कीर्तन कर वहां पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Bageshwar Baba: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे का चौथा दिन, आज भी हनुमंत कथा करेंगे बाबा बागेश्वर

झारखंड से भी यहां पहुंची श्रद्धालु: झारखंड से बाबा के दर्शन के लिए आए इंजीनियर अमन कुमार ने बताया कि जबसे उन्होंने सुना कि बिहार के कुछ मंत्री बाबा के दौरे का विरोध कर रहे हैं. जिसके बाद से उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किया है. हाथ में गदा उठाया और बाबा के समर्थन में सड़क पर उतर आए. वह बाबा से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अर्जी लगाने पहुंचे हुए हैं.यह हिंदू राष्ट्र ऐसा होगा जिसमें हिंदू-मुस्लिम सिक्ख ईसाई सभी का सामंजस्य होगा, आपस में प्रेम होगा.

तेजस्वी का घमंड नाश कर देगा: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास बाबा का निमंत्रण गया. जबकि उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया. इससे उनका घमंड नाश कर देगा. अमन ने बताया कि रावण को भी घमंड ने नाश कर दिया. इसलिए सभी को भगवान राम की शरण में घमंड को छोड़कर पहुंचना चाहिए.

बाबा के आस्था में लीन, धूप परेशान नहीं कर रही: झारखंड से आई महिला पूनम कुमारी ने बताया कि बाबा में बहुत आस्था है. बाबा का इंतजार कर रही है. भले ही कितनी भी धूप है. लेकिन यह धूप परेशान नहीं कर रहा है. क्योंकि भगवान राम के भजन में वे सभी लोग लीन हैं. बाबा में अपनी आस्था रखे हुए हैं. वह बाबा का दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहती है.

बाबा का बिहार में विरोध शर्मिंदगी का अनुभव जैसा: आरा से आए हरेंद्र तिवारी ने बताया कि सरकार ने जिस प्रकार बाबा के दौरे का शुरू में विरोध किया और सुरक्षा के नाम पर जिस प्रकार की जांच की गई. यह उनके लिए एक बिहारी होने के नाते शर्मिंदगी का अनुभव रहा है. वह चाहते हैं कि बिहार सरकार को सद्बुद्धि आए और इस प्रकार के साधु संतों का अपमान करना बिहार सरकार बंद करें.

कड़ी धूप में प्रतीक्षा कर रही महिलाएं: छपरा से आई महिला गुड़िया देवी ने बताया कि वह बाबा के दर्शन करने के लिए छपरा से पहुंची हुई है. उनका मानना है कि बाबा के दर्शन करने से ही उनकी जितनी भी मन्नतें हैं, वह पूरी हो जाएंगी. बाबा में उनकी बहुत आस्था है. वह बाबा के दर्शन के लिए सुबह से कड़ी धूप में प्रतीक्षा कर रही हैं. उन्हें इस बात का विश्वास है कि बाबा का दर्शन उन्हें जरूर होगा.

मन्नतें पूरी करने के लिए लगाई अर्जी: छपरा से ही आई मीरा देवी ने बताया कि उनका मानना है कि बाबा के दर्शन करने से उनकी मन्नते पूरी हो जाएंगी. उन्होंने भी अपने मन से बागेश्वर महाराज की अर्जी लगाई हुई है. जब अर्जी की सुनवाई होगी तो बाबा के दरबार में मत्था टेकने जाएंगी. आज पहले वह बाबा का यहां पर करीब से होटल के बाहर दर्शन करेंगे. अपनी मनोकामनाएं रखेंगे. कोलकाता के आखिरी दिन कथा स्थल पर जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details