पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के कर्मचारी मंगलवार से अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर जा रहे हैं. हड़ताल पर जाने से पूर्व सोमवार को मौर्या लोक स्थित नगर निगम कार्यालय में पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने आम सभा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें- अब बिहार के सभी शहरों में हड़ताल करेंगे सफाईकर्मी! 31 अगस्त से कचरा नहीं उठाने की चेतावनी
आयोजन में नगर निगम के हजारों चतुर्थवर्गीय कर्मचारी और दैनिक मजदूर शामिल हुए. सभा के बाद नगर निगम के दैनिक मजदूरों के संग चंद्र प्रकाश सिंह पटना नगर निगम से होते हुए डाक बंगला के रास्ते बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे. सभी दैनिक मजदूरों ने हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया.
'मंगलवार 7 सितंबर से प्रदेश के सभी दैनिक मजदूर, सफाई कर्मी और संविदा पर काम करने वाले चतुर्थवर्गीय कर्मी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. दैनिक मजदूरों और संविदा पर काम करने वाले कर्मियों की कुछ प्रमुख मांगें हैं. वह यह हैं कि उन्हें रोजगार की गारंटी दी जाए और उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, जो सातवां वेतन आयोग का न्यूनतम वेतन है, उसका लाभ दिया जाए. सरकार ने सफाई मजदूर के पद को समाप्त कर दैनिक मजदूर की श्रेणी में रख दिया है. ऐसे में संविधान से जो रोजगार की गारंटी का अधिकार प्राप्त है, वह खो गया है. एक तरफ सरकार आरक्षण देने की बात करती है, मगर सरकार नौकरी नहीं दे रही है. ऐसे में आरक्षण का मतलब भी नहीं बनता है. यह सिर्फ आरक्षण शब्द एक जुमलेबाजी भर सीमित रहा गया है.'-चंद्र प्रकाश सिंह, अध्यक्ष, संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति, पीएमसी