पटना: राजधानी पटना में समय से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (Second Dose of Corona Vaccine) लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक (Awareness About Getting Corona Vaccine) कर रहा है. पटना जिला प्रशासन और केयर इंडिया के माध्यम से वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को लकी ड्रा के जरिए पुरस्कृत किया जा रहा है. जिससे लोग समय से वैक्सीन लें . इसी कड़ी में 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक वैक्सीन लेने वालों को बिहटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया.
ये भी पढे़ं- गजब! मंत्रीजी झाड़ रहे थे प्रदूषण पर भाषण, लेकिन खुद की गाड़ी का फेल था पॉल्युशन सर्टिफिकेट
बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहटा (Primary Health Center Bihta) पर 27 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक समय से कोरोना की दूसरा डोज लिए हैं, उन्हें लकी ड्रा के जरिए विजेता घोषित किया गया. जिसमें मनोज कुमार, विजय कुमार, सोनू कुमार, कांति देवी, ज्योति साव शामिल हैं. सभी विजेताओं को केयर इंडिया की मदद से पुरस्कार दिया गया. वहीं, कांति देवी ने सभी को धन्यवाद दिया.