बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा व्यवस्था का हाल, झोपड़ी में चलता है स्कूल

राजधानी में सरकार की नाक के नीचे चल रहा ये स्कूल शिक्षा पर करोड़ों खर्च के बावजूद सरकारी दावों को फेल कर रहा है.

झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर बच्चे

By

Published : Apr 30, 2019, 5:53 AM IST

Updated : Apr 30, 2019, 11:13 AM IST

पटना: इंद्रपुरी इलाके का एक सरकारी प्राथमिक स्कूल सालों से मूलभूत सुविधाओं से दूर है. बदइंतजामी का आलम ये कि इतनी भीषण गर्मी में भी बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इस स्कूल में आज तक बिजली-पानी की सुविधा तक मुहैया नहीं करवाई गई है और तो और शौचालय भी नहीं है.

झोपड़ी में चल रहा स्कूल

स्कूल में 50 बच्चे, 3 टीचर
नीतीश सरकार की नाक के नीचे चल रहा ये स्कूल शिक्षा पर करोड़ों खर्च के बावजूद सरकारी दावों को फेल कर रहा है. 1999 से चल रहे इस सरकारी विद्यालय में 50 बच्चे हैं. जिन्हें 3 शिक्षक पढ़ाते हैं. शिक्षकों की मानें तो स्कूल की बदहाली को लेकर कई बार शिक्षा विभाग को उन्होंने पत्र लिखा, लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया.

झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर बच्चे

सरकारी स्कूल की हालत सुधारने का भरोसा
वहीं, मामला सामने आने के बाद शिक्षा उपनिदेशक ने झोपड़ी में चल रहे स्कूल के मामले में जल्द संज्ञान लेने की बात कही और सरकारी स्कूल की हालत सुधारने का भरोसा दिया. सवाल ये कि इस सरकारी स्कूल पर आज तक किसी भी बड़े प्रशासनिक अमले की नजर क्यों नहीं गई. शिक्षा का यही हाल रहा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया और कैसे पढ़ेगा इंडिया.

Last Updated : Apr 30, 2019, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details