पटना: राजधानी में 22वां पटना जिला कराटे प्रतियोगिता (Karate Championship In Patna ) का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के करीब 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के चयन प्रकिया के आधार पर कराटे खिलाड़ियों का चयन किया गया. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने हाथ व पैर से अपने प्रतिद्वंदियों के शरीर के अलग-अलग हिस्से पर वार करके प्वाइंट बनाए. सबसे अधिक प्वाइंट बनाने वाले को विजेता घोषित किया गया.
इसे भी पढ़ें : शिक्षकों की चेतावनी: 'मांग पूरी करें नहीं तो स्कूलों को छोड़ सड़कों पर करेंगे आंदोलन'
जिला के 30 खिलाड़ी को राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. चयनित सभी कराटे खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. सीनियर और जूनियर वर्ग के 30 से अधिक लड़कियों और लड़कों को गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया.