पटना: राजधानी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) में बुधवार को कोरोना के 13 मरीज की मौत हो गई. एनएमसीएच में कोरोनाके मरीजों की मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. मंगलवार को यहां सात मरीजों की मौत हुई थी. इतनी अधिक संख्या में मरीजों की मौत से अस्पताल परिसर में परिजनों ने रोने-बिलखने की आवाज दिनभर सुनाई देती रही.
यह भी पढ़ें-PM और CM के बयानों से TENSION में प्रवासी, सवाल- अपनों को काम देने को क्या तैयार है बिहार?
93 मरीज हुए भर्ती
एनएमसीएच में बुधवार को कोरोना के 93 मरीज भर्ती हुए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर चार मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गौरतलब है कि एनएमसीएच को कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है. यहां सिर्फ कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है. यहां कोरोना के मरीजों के लिए 500 बेड हैं.
बिहार में 12222 नए संक्रमित मिले
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में 12222 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 63746 हो गई है.
यह भी पढ़ें-फुटपाथी दुकानदारों का दर्द- कोरोना से बच भी गए तो भूख हमें मार डालेगी