बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट, विनियोग विधेयक ध्‍वनिमत से पास - अनुपूरक बजट

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार ने 8.50 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है. मंत्नेरी ने कहा कि 'जल-जीवन-हरियाली' के तहत आगामी 9 अगस्त को 'बिहार पृथ्वी दिवस' के अवसर पर एक ही दिन में 2.51 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

bihar assembly
bihar assembly

By

Published : Mar 3, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 7:57 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8868.52 करोड़ रुपये के तृतीय अनुपूरक बजट और विनियोग विधेयक 2020 को विपक्षी विधायकों के बहिर्गमन के बीच सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया.

बिहार विधानसभा में पेश विनियोग विधेयक 2020 पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने विभाग के लिए 2276.80 करोड़ रुपये दिए जाने की मांग की.

सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने कहा कि सरकार ने विकास को लेकर पेशेवरों को तैयार करने के लिए 13 फरवरी 2014 को एक प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) स्थापित किया है और पटना के बिहटा में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क परिसर में इसके लिए 15 एकड़ में फैली अपनी इमारत के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान को मंजूरी दी है. संस्थान वर्तमान में उद्योग भवन से चलाया जा रहा है.

भवन के निर्माण के लिए 27.98 करोड़ रुपये
श्रवण कुमार ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट 2019-20 में भवन के निर्माण के लिए 27.98 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के तहत ग्रीनरी ड्राइव पर सरकार 24,524 करोड़ रुपये खर्च करने का इरादा रखती है. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 में पहली बार राज्य की बागडोर संभाली थी राज्य का हरित आवरण क्षेत्र 9 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है. सरकार ने हरित कवरेज 33 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है.

'एक ही दिन में 2.51 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे'
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कहा कि सरकार ने 8.50 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है. श्रवण ने कहा कि 'जल-जीवन-हरियाली' के तहत आगामी 9 अगस्त को 'बिहार पृथ्वी दिवस' के अवसर पर एक ही दिन में 2.51 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दलों आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआईएम के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए.

27 फरवरी को पेश हुआ था तृतीय अनुपूरक बजट
'बिहार विनियोग विधेयक' के बारे में उप मुख्यमंत्री और सहवित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनुपूरक बजट 8868.52 रुपये में से 6983.52 करोड़ रुपये वार्षिक योजना पर खर्च होंगे, जबकि 1876.22 करोड़ रूपये प्रतिबद्ध और स्थापना व्यय पर और 8.76 करोड़ रुपए केंद्रीय क्षेत्र योजना के लिए निर्धारित हैं. राज्य सरकार ने 27 फरवरी को सदन में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8868.52 करोड़ रूपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया था.

Last Updated : Mar 3, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details