बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीसरा चरण : 'महिलाओं ने मारी बाजी, पुरूषों से ज्यादा निभा रहीं भागीदारी'

पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के मतदान में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले 10 फीसदी अधिक मतदान किया है.

संजय सिंह

By

Published : Apr 25, 2019, 12:00 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 का तीन चरण बीत चुका है. इन तमाम चरणों में पुरुष व महिला मतदाता मतदान में जमकर हिस्सा लेते दिखे हैं. जैसे-जैसे सूरज का पारा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे मतदान के दिन आधी आबादी का डंका बजना तेज हो गया है.
पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के मतदान में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले 10 फीसदी अधिक मतदान किया है.

संजय सिंह

जिला निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को हुए मतदान में कुल 61.20 प्रतिशत मतदान हुआ.
एक ओर जहां कुल 56.31% पुरुषों ने मतदान किया. तो, वहीं महिलाओं ने 66.58% मतदान किया. गौरतलब है कि पहले और दूसरे चरण में भी महिलाओं ने जमकर मतदान किया था. जिसके कारण वह पुरुषों की बराबरी में थी. लेकिन, तीसरे चरण में महिलाएं तेजी से आगे निकल गई. उन्होंने पुरुषों के मुकाबले 10% ज्यादा मतदान किया है.

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र

  • कुल 63.83% महिलाओं ने मतदान किया
  • कुल 51.25% पुरुषों ने मतदान किया

सुपौल लोकसभा क्षेत्र

  • कुल 71.64% महिलाओं ने मतदान किया
  • कुल 60.21% पुरुषों ने मतदान किया

अररिया लोकसभा क्षेत्र

  • कुल 69.39% महिलाओं ने मतदान किया
  • कुल 60.57% पुरुष व ने मतदान किया

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र

  • कुल 65.88% महिलाओं ने मतदान किया
  • कुल 56.75% पुरुषों ने मतदान किया

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र

  • कुल 63% महिलाओं ने मतदान किया
  • कुल 52.91%पुरूषों ने मतदान किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details