पटना: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बिहार की 5 सीटों में हो रहे मतदान में कुल 59.96 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की वोटिंग 4 बजे तक ही हुई थी. प्रदेश के अररिया, सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया लोकसभा सीटों पर 82 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
अररिया लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान
- अररिया में 62.34 प्रतिशत मतदान हुआ.
- 4 बजे तक अररिया में 53 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- अररिया में 3 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- 2 बजे तक अररिया में 42 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- अररिया में 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- 12 बजे तक अररिया में 30.71 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- अररिया में शुरू हुई बारिश, फारबिसगंज और नरपतगंज में मूसलधार बारिश.
- अररिया में 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- 10 बजे तक अररिया में 14.6 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- डीएम वैद्यनाथ ने की लोगों को शांत रहने की अपील
- नरपतगंज विधानसभा में खराब ईवीएम मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लिया. मौके पर डीएम और डीसीएलआर पहुंचे
- 9 बजे तक अररिया में 10 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- अररिया के नरपतगंज विधानसभा के बूथ संख्या 12 और 13 पर ईवीएम खराब. मतदाताओं ने किया हंगामा.
- वोट डालने आई महिला कतार में हुई बेहोश
- 8 बजे तक अररिया में 3 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
- अररिया में मतदान की प्रक्रिया शुरू है. यहां मतदाता वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ की ओर जा रहे हैं.
- यहां 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
- इनकी किस्मत का फैसला अब मतदाताओं के हाथ में हैं.
सुपौल लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान
- सुपौल में 62.80 प्रतिशत मतदान पड़ा.
- 5 बजे तक सुपौल में 57 प्रतिशत मतदान
- सुपौल में 4 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान
- 3 बजे तक सुपौल में 45 प्रतिशत मतदान
- सुपौल में 2 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान
- 1 बजे तक सुपौल में 33 प्रतिशत मतदान
- सुपौल में 12 बजे तक 28.5 प्रतिशत मतदान
- 11 बजे तक सुपौल में 22 प्रतिशत मतदान
- 10 बजे तक सुपौल में 11.5 प्रतिशत मतदान
- शाहनवाज हुसैन ने किया मतदान, सदर बाजार के बूथ संख्या 151 पर डाला वोट
- 9 बजे तक सुपौल में 8.3 प्रतिशत मतदान
- ठीक हुई बूथ संख्या पर ईवीएम, पड़ रहे हैं वोट
- बूथ संख्या 30 पर ईवीएम खराब, मॉक पोल के बाद ईवीएम हुआ खराब
- 8 बजे तक सुपौल में 4 प्रतिशत मतदान
- सुपौल सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
- इनके लिए मतदाता अपने वोट की आहुति दे रहे हैं.
मधेपुरा लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान
- मधेपुरा में कुल मतदान 59.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
- 5 बजे तक मधेपुरा में 54 प्रतिशत मतदान पूरा
- मधेपुरा में 4 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान पूरा
- 3 बजे तक मधेपुरा में 43 प्रतिशत मतदान पूरा
- मधेपुरा में 2 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान पूरा
- 1 बजे तक मधेपुरा में 30 प्रतिशत मतदान पूरा
- मधेपुरा में 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान पूरा
- 11 बजे तक मधेपुरा में 17.5 प्रतिशत मतदान पूरा
- शरद यादव ने किया मतदान, उन्होंने वोटिंग के बाद कहा देश में अघोषित आपातकाल है.
- मधेपुरा में 10 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान पूरा
- मतदान केंद्र 168 पर ईवीएम खराब, गमहरिया थाना क्षेत्र में भी ईवीएम खराब होने की खबर
- सिंहेश्वर के गहुमानी में भी कई ईवीएम खराब
- मधेपुरा में 9 बजे तक 8.7 प्रतिशत मतदान पूरा
- मधेपुरा में 8 बजे तक 5 प्रतिशत मतदान पूरा
- इस सीट पर मतदान प्रक्रिया शुरू है.
- कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
- इस बार यहां से13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
झंझारपुर लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान
- झंझारपुर में कुल 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
- झंझारपुर में 5 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान पूरा
- 4 बजे तक झंझारपुर में 48.50 प्रतिशत मतदान पूरा
- झंझारपुर में 3 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान पूरा
- 2 बजे तक झंझारपुर में 39.85 प्रतिशत मतदान पूरा
- झंझारपुर में 1 बजे तक 31.25 प्रतिशत मतदान पूरा
- 12 बजे तक झंझारपुर में 23.75 प्रतिशत मतदान पूरा
- झंझारपुर में 11 बजे तक 18.5 प्रतिशत मतदान पूरा
- 10 बजे तक झंझारपुर में 15.47 प्रतिशत मतदान पूरा
- झंझारपुर लोकसभा में महागठबंधन प्रत्याशी गुलाब यादव ने गंगापुर गांव में डाला वोट
- 9 बजे तक झंझारपुर में 11.50 प्रतिशत मतदान पूरा
- 2 बूथों पर ईवीएम बदलने का निर्देश, बूथ संख्या 245 और 246 पर ईवीएम बदलने का निर्देश
- 8 बजे तक झंझारपुर में 4.50 प्रतिशत मतदान पूरा
- इस सीट पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.
- यहां 17 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज वोटर ईवीएम में कैद कर रहे हैं.