बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Panchayat Result Live: मुखिया का चुनाव हार गए दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के भाई - etv bharat bihar

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना हो रही है. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी हैं. इस बार भी महिला प्रत्याशियों का दबदबा कायम है. इस चरण में 43,061 महिला और 38,555 पुरुष प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 10, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 8:02 PM IST

पटनाःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के मतों की गणना चल रही है. 6 पदों पर हुए चुनाव के परिणाम तेजी से आ रहे हैं. इस चरण में 81,616 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस बार भी पुरुष से ज्यादा महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. चुनावी मैदान में इस बार 38,555 पुरुष और 43,061 महिलाएं हैं. यहां जाने पल-पल के अपडेट्स....

LIVE UPDATES:

भागलपुरजिले के सनहौला प्रखंड के अरार पंचायत से दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह उर्फ बादल सिंह मुखिया पद का चुनाव हार गए हैं. सदानंद सिंह की चाची यमुना देवी मुखिया थीं. यमुना देवी के पुत्र संजीव सिंह इस बार चुनाव लड़ रहे थे. कृष्ण नंदन यादव को जीत मिली है. मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड से जिला परिषद के उम्मीदवार ब्यूटी विश्वास ने जिले में सबसे अधिक 5145 मतों से विजय प्राप्त किया है.

बक्सर:डुमरांव प्रखंड के 14 पंचायतों में से सिर्फ 3 पंचायतों के निवर्तमान मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए. बाकी पंचायतों में मतदाताओं ने पुराने चेहरों को नकार दिया. चिलहरी से विभा देवी, कुशलपुर से प्रभावती देवी, अटाव से पुष्पा देवी, कंझारुआ से असगर अली, मठिला से देवेंद्र सिंह, मुंगाव से इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदल, कसिया से भरत तिवारी, छतनवार से ढुनमुन सिंह, नुआंव से मंजू देवी, सोवा से मनोरमा देवी, अरियांव से विजय बारी, नंदन से रामजी यादव, लाखन डिहरा से मुखलाल महतो और कोरोनसराय से कांति देवी को मुखिया पद पर जीत मिली है.

दरभंगा:बहेड़ी प्रखंड के अतिहर उत्तरी पंचायत से पुनीता देवी, सुथरी-तुर्की से ज्योति कुमारी देवी, बेलगांव से राजीव मंडल, धनैली से सुरेंद्र यादव, पघारी से ज्योति कुमारी और अतिहर दक्षिणी पंचायत से मीना देवी को मुखिया पद पर जीत मिली है.

देखें वीडियो

मधुबनीः फुलपरास प्रखंड के धनौजा पंचायत से रिटायर्ड फौजी सुरेन्द्र कुमार मुखिया पद पर निर्वाचित हुए हैं. धर्मडीहा पंचायत से मुखिया पद पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विभा सिंह निर्वाचित हुईं हैं. बथनाहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नूतन कुमारी निर्वाचित हुईं हैं. गेहूआं बैरिया पंचायत से मुखिया पद पर भागेश्वर यादव निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले आमोद सिंह निर्वाचित हुए थे, लेकिन मतगणना दोबारा कराने पर भागेश्वर प्रसाद को जीत मिली. खुटौना पंचायत के मुखिया पद पर नरेश पासवान निर्वाचित हुए हैं. सुग्गापट्टी पंचायत से जीवन भिंडवार मुखिया पद पर निर्वाचित हुए हैं.

गोपालगंजः भोरे प्रखंड के पांच पंचायत का परिणाम घोषित कर दिया गया है. छठियाव पंचायत से कृष्ण कुमार मिश्र, कोरेया पंचायत से सुनील कुमार राय, हरदिया पंचायत से प्रेमशीला देवी, चकवा पंचायत से अर्पिता देवी और भोरे पंचायत से प्रियंका देवी ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है. कल्याणपुर से मुखिया पद पर कदम देवी चुनाव जीत गईं हैं.

पूर्वी चंपारणःघोड़ासहन प्रखंड के विशुनपुर पंचायत से मुखिया पद पर पूनम जायसवाल चुनाव जीत गईं हैं. घोड़ासहन उत्तरी पंचायत से संजीव जायसवाल मुखिया पद पर विजयी हुए हैं. कवैया पंचायत से मुखिया पद पर निरंजन प्रकाश उर्फ बसंत कुमार ने जीत दर्ज की है.

तुरकौलिया प्रखंड के बेलवाराय पंचायत से प्रेरणा कुमारी, जयसिंहपुर पूर्वी से अनिता देवी, जयसिंहपुर उतरी से आभा सिन्हा, जयसिंहपुर दक्षिणी से विनोद सिंह, बिजुलपुर से उमा देवी, सपही से विजय प्रसाद, तुरकौलिया पश्चिमी से रामजन्म पासवान, तुरकौलिया पूर्वी से विनय कुमार, तुरकौलिया मध्य से सुनील टाईगर, चरगाहा से बबिता देवी, माधोपुर मधुमालत से कुंती देवी, मथुरापुर से ई एहतेशाम अहमद, शंकर सरैया उत्तरी से अशरफ आलम और शंकर सरैया दक्षिणी से मोहम्मद एजाज को मुखिया पद पर जीत मिली है. जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 20 से आभा कुमारी और क्षेत्र संख्या 21 से सुमन वर्मा विजयी हुए हैं. तारड से सरपंच पद पर संगीता देवी ने जीत दर्ज की है. बेलवाराय पंचायत से पंचायत समिति पद पर ईद मोहम्मद चुनाव जीत गए हैं.

भागलपुर:सनहौला प्रखंड के कमालपुर श्रीचक पंचायत से मुखिया पद पर संजीदा खातून ने साहीदा खातून को हरा दिया है. सनहौला पंचायत की मुखिया झरना देवी बनीं हैं. घोड़ासहन प्रखंड के जिला परिषद संख्या 47 से गीता देवी चुनाव जीत गईं हैं. ताडर पंचायत से मुखिया पद पर पूनम देवी ने रंजीता कुमारी को 115 वोट से शिकस्त दे दी है. पूनम देवी को 1188 वोट मिले हैं, वहीं रंजीता कुमारी को 1073 वोट मिले हैं. सनहौला प्रखंड के फाजीलपुर सकरामा पंचायत से मुखिया पद के लिए शोभा देवी ने रानी देवी को हरा दिया है. ताडर और फाजिलपुर सकरामा पंचायत के दोनों पुराने मुखिया प्रत्याशी की हार हुई है.

सीतामढ़ीःबोखरा प्रखंड के बनौल पंचायत से मुखिया उम्मीदवार कुमारी अर्चना 1602 वोट से विजय हुईं. खड़का बसंत पंचायत से मुखिया उम्मीदवार राज कुमारी देवी विजयी घोषित हुई हैं. खड़का बसंत दक्षिणी से मुखिया उम्मीदवार जितेंद्र झा विजयी घोषित हुए हैं. बथनाहा प्रखंड के शाहपुर शीतलपाटी से मुखिया उम्मीदवार राज किशोर सहनी ने जीत हासिल की है. कुरहर से पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 उम्मीदवार ज्योति देवी विजयी घोषित हुई हैं. कूरहर पंचायत से मुखिया पद के लिए राम जानकी राय की पत्नी प्रियंका राय चुनाव जीत गई हैं. बोखरा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 37 से जिला परिषद उम्मीदवार सिराजुल हक विजयी हुए हैं.

बांकाःरजौन प्रखंड के धायहरना महगामा पंचायत से मुखिया पद पर मो. नौशाद विजयी हुए हैं. अमहारा हरचंडी पंचायत से भैरो प्रसाद सिंह मुखिया पद पर विजयी हुए हैं. नवादा खरौनी पंचायत से मुखिया पद पर आरती देवी चुनाव जीत गईं हैं. तिलकपुर पंचायत से मुखिया पद पर श्रवण मंडल विजयी हुए हैं. सकाहरा पंचायत में मुखिया पद पर अमृता देवी विजयी हुई हैं. रजौन के जिला परिषद सीट उत्तरी से विभा देवी और जिला परिषद सीट मध्य से सुमन पासवान विजयी हुए हैं. रजौन प्रखंड के मंझगाय डरपा पंचायत से मृत्युंयज कुमार ने अपनी सीट बचा ली है. सिंहनान पंचायत से मुखिया पद पर रविन्द्र कुमार विजयी हुए हैं.

छपराःलोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना का दौर लगातार जारी है. गरखा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के चुनावी नतीजे देर रात और कल सुबह तक मिलने की संभावना है. गरखा साधपुर से रीता देवी पंचायत समिति सदस्य चुनी गईं हैं. गरखा साधपुर ग्राम कचहरी के सरपंच पद पर भुट्टू प्रसाद को जीत मिली है. गरखा पिरोना ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर लीलावती देवी, गरखा फेरुसा ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर माया देवी, गरखा महामदा के मुखिया पद पर राजवंती देवी और गरखा मोतीराजपुर ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर रेखा सिंह की जीत हुई है.

खगड़िया:खगड़िया जिला परिषद क्षेत्र संख्या-16 से पुनिता सिंह ने जिला परिषद सदस्य पद पर जीत दर्ज की है. मोतिराजपुर पंचायत से रेखा देवी मुखिया पद के लिए चुनी गईं हैं. सरपंच पद पर उमरावती देवी निर्वाचित हुई हैं. बीडीसी मोतिराजपुर भाग-1 से उषा देवी चयनित हुई हैं. BDC मोतीराजपुर भाग-2 से तसीरन बीबी चयनित हुई हैं. साधपुर पंचायत से मनीता देवी मुखिया पद के लिए विजयी घोषित हुई हैं.

औरंगाबादःऔरंगाबाद जिला परिषद क्षेत्र संख्या-19 पर सुनीता कुमारी को विजेता घोषित किया गया है. उन्हें 14,982 वोट मिले हैं. वहीं, उपविजेता रहीं रेखा कुमारी को 8153 वोट मिले हैं. बारूण प्रखंड के गोठौली पंचायत के मुखिया पद पर सुषमा देवी को जीत मिली है. धनगाई पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जोगिंद्र चौधरी को जीत मिली है. पिपरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रीति कुमारी ने 332 वोटों से निवर्तमान मुखिया रीमा देवी को हरा दिया है. डायन छपरा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार राजू सिंह ने चुनाव जीत लिया है. खड़का बसंत उत्तरी की मुखिया राजकुमारी देवी बनीं हैं. खड़का बसंत उत्तरी से पंचायत समिति सदस्य के पद पर राम बहादुर ठाकुर ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी सूर्यनारायण ठाकुर को हराया है.

बेगूसरायः राजापुर पंचायत से मुखिया पद पर अवनीश कुमार उर्फ सदानंद पासवान ने जीत हासिल की है. उपविजेता निवर्तमान मुखिया सावित्री देवी बनीं हैं. कटरमाला उत्तरी पंचायत से इंद्र देव राय उर्फ इंदल ने मुखिया का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने रामनारायण सहनी को चुनाव में हराया है. वहीं, कटरमाला दक्षिणी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजू देवी ने संजू देवी को हरा दिया है.

मधेपुराःगम्हरिया प्रखंड के बभनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी देवनारायण यादव और भेलवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीणा देवी चुनाव जीत गईं हैं. गम्हरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सरिता देवी विजयी घोषित हुई हैं. गम्हरिया प्रखंड के निवर्तमान प्रखंड प्रमुख शशि कुमार पंचायत समिति सदस्य पद से विजयी घोषित हुए हैं.

सहरसाःपतरघट प्रखंड के जमहरा पंचायत से मुखिया पद पर धीरेन्द्र महतो जीत गए हैं. पामा पंचायत से मुखिया पद पर विनोद कुमार ने बाजी मारी है. गोलमा पूर्वी पंचायत से मुखिया पद पर रंजन यादव को जीत मिली है. किसनपुर पंचायत से मुखिया पद पर जीवनलता ने बाजी मारी है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से मिथलेश राणा को जीत मिली है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से संतोष कुमार ने बाजी मार ली है. पतरघट पंचायत से मुखिया पद पर सोनम कुमारी विजयी हुई हैं. धबौली पश्चिम पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा बने हैं. धबौली पूर्वी से मुखिया प्रत्याशी उषा देवी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समता देवी को 52 मतों से हराकर पद पर कब्जा जमाया है. धबौली दक्षिणी पंचायत से मुखिया पद पर रमेश चंद्र राणा ने जीत दर्ज की है.

नालंदाः सिलाव प्रखंड के गोरवां पंचायत से मुखिया पद पर कांति देवी चुनाव जीत गईं हैं. नीरपुर पंचायत से सविता देवी ने मुखिया पद का चुनाव जीता है.

रोहतास:काराकाट प्रखंड के मुंजी पंचायत से अजय प्रताप सिंह, काराकाट से योगेंद्र सिंह, मोथा से अंजू देवी, जयश्री से ज्योति देवी, बेनसगर से अनिल कुमार सिंह, अमरथा से विजय कुमार, गम्हरिया से अमृता कुमारी, मानिक परासी से बसंती देवी, किरही से धर्मेन्द्र साह, चिकसी से सिधारी रजवार, सोनवर्षा से राजीव रंजन सिंह, सकला से रेशमी देवी, दनवार से चिंता देवी और अमौना से सुनैना देवी मुखिया चुनी गईं हैं. मुंजी पंचायत समिति सदस्य पद पर अकबर हुसैन अंसारी को जीत मिली है. काराकाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर लक्ष्मण साह और मोथा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर मीना देवी जीत गईं हैं.

सिवानःहसनपुरा और हुसैनगंज प्रखंड की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इन दोनों प्रखंडों की मतगणना शहर के मालवीय चौक के पास स्थित डायट परिसर में हो रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है. यहां के कुल 1713 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल रहा है.

गयाःनीमचक बथानी, मोहड़ा और अतरी प्रखण्ड में तीसरे चरण के तहत डाले गए वोटों की गणना गया कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में की जा रही है. इसे लेकर काउंटिंग सेंटर पर आने के लिए रूट निर्धारित किया गया है. इन तीनों प्रखंडों के कुल 25 पंचायतों में 2612 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. गया कॉलेज में नीमचक बथानी और अतरी प्रखण्ड का मतगणना होगा वही मोहड़ा प्रखण्ड का मतगणना मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज में हो रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग की जा रही है.

पटनाःनौबतपुर और बिक्रम प्रखंड में तीसरे चरण के चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है. नौबतपुर प्रखंड के 19 पंचायतों की मतगणना बिहटा के बाजार समिति स्थित व्रजगृह में बनाये गए मतगणना केन्द्र पर जारी है. वहीं, बिक्रम प्रखंड के 16 पंचायतों की मतगणना पालीगंज के खीरी मोड़ स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान मतदान केन्द्र पर जारी है.

ये भी पढ़ें:भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा

पहले चरण में कुल 4985 पदों के विरुद्ध 8093 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जबकि पुरुष प्रत्याशी 7235 नामांकन पर्चा भरा थे. दूसरे चरण में भी 23,161 पदों की तुलना में 61,768 अभ्यर्थियों के द्वारा पर्चा भरा गया था. जिसमें से महिला प्रत्याशियों ने 31,781 नामांकन किया था. वहीं पुरुष प्रत्याशी 29,987 थे.

वहीं तृतीय चरण में कुल 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं. 38,555 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. महिला प्रत्याशी ने पुरुष से बढ़कर 43,061 नामांकन पत्र दाखिल किया था. पहले चरण के मतदान की अगर बात की जाए तो कुल 60% वोटिंग हुई थी. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान को लेकर उत्साह दिखाया था. पुरुष मतदाताओं से बढ़कर महिलाओं ने 9% ज्यादा मतदान किया था. 46.67 प्रतिशत पुरुष मतदाता ने वोट किया था. वहीं महिला मतदाता ने 55.06 प्रतिशत मतदान किया था.

दूसरे चरण में 29 सितंबर को हुए चुनाव में कुल मतदान 55 प्रतिशत हुआ था. 46% पुरुष मतदाता ने मतदान किया था तो वहीं लगभग 60% महिलाओं ने वोटिंग की थी. दूसरे चरण में जिउतिया व्रत होने के कारण भी महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया था. बूथों पर पहुंचकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया था. तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को हो गया है. जिसमें कुल 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. तीसरे चरण में भी 60% से ज्यादा महिला वोटरों ने मतदान किया है. पुरुष मतदाताओं ने 56% वोटिंग की थी.

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस बार पंचायत चुनाव में आधी आबादी अपनी हिस्सेदारी दिखा रही हैं. बढ़-चढ़कर नामांकन कर रही हैं, बढ़-चढ़कर बूथों तक पहुंच रही हैं और मतदान कर रही हैं. इस बार जनता का मूड गांव की सरकार बदलने का दिख रहा है. बदलाव के नजरिए से मतदान हो रहा है, तभी तो बहुत सारे मुखिया अपनी साख भी बचा ना सके. बहुत सारे ऐसे प्रत्याशी जो पिछले कार्यकाल में अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए उनको जनता पद से हटा रही है. जनता इस बार नए उम्मीदवार को अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुन रही है. महिला प्रत्याशी अपने घर की दहलीज को पार कर चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं. पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चुनावी रणभूमि में ताल ठोक रही हैं और अपनी जीत की दावेदारी भी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़, 144 धारा की उड़ रही खुलेआम धज्जियां

Last Updated : Oct 10, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details