बिहार में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पटना:बिहार में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra In Bihar) कर रही है. प्रदेश के नेता लगातार जिलों में इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. कल यानी 10 फरवरी को तीसरे चरण की यात्रा की समाप्ति हो गई. पटना जिला में कांग्रेस नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण का समापन किया. इसको लेकर आज यानी 11 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस के तीसरे चरण के इस भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रियंका गांधी को आना था लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आईं.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra Concert: नेहा सिंह राठौड़ के गीत 'भीख नाहीं सरकार रोजगार मांगीला' पर झूम उठे दर्शक
"हम जब चौथे चरण की यात्रा शुरू करेंगे और उसका समापन बोधगया में होगा तो उस रैली में राहुल गांधी जरूर आएंगे. इसको लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं. बिहार में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. सभी प्रखंडों में बूथ स्तर पर कार्यक्रम होगा. जिसमें कांग्रेस के बिहार के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए हम बूथ कार्यकर्ता को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. इस दौरान किसी कार्यकर्ता के यहां कम्युनिटी भोज का भी आयोजन किया जाएगा."- अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
बिहार में भारत जोड़ो यात्रा :बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Bihar Congress President Akhilesh Singh) ने कहा किकांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार आम लोगों के बीच जा रही है. यह कार्यक्रम भी उसी में आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस काफी कमजोर है और जिस तरह से प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई थी, राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान बिहार में नहीं आ पाएं. लेकिन कांग्रेस जन ही बिहार में 1250 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अगुवाई में कर चुके हैं. जिसका तीसरा चरण कल समाप्त हुआ है.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में लगी है :गौरतलब है किबिहार मेंकांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आमजनों तक पहुंचने की कोशिश यात्रा के जरिए कर रही है. अब बिहार में कांग्रेस कल यानी 12 फरवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत करेगी. जिसमें सभी प्रखंडों पर बूथ के कार्यकर्ता शामिल होंगे. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ता के घर पर कम्युनिटी भोज का भी आयोजन किया गया है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस के जो वोटर दूसरे दल में शिफ्ट कर गए थे, निश्चित तौर पर ऐसे कार्यक्रम से उन्हें हम अपने दिल में शिफ्ट कराने का जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें हम सफल होंगे.