पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सोमवार को तीसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का अंतिम दिन था.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि अररिया, सुपौल, मधेपुरा से क्रमश: 1-1 अभ्यर्थी ने अपान नाम वापस लिया है. इसके बाद झंझारपुर से 17, अररिया से 12 , सुपौल में 20, मधेपुरा में 13 और खगड़िया में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं.
तीसरे चरण का चुनाव : नामांकन वापस लेने के बाद 83 उम्मीदवार चुनावी रण में शेष - नामांकन
अररिया, सुपौल, मधेपुरा से क्रमश: 1-1 अभ्यर्थी ने अपान नाम वापस लिया है. इसके बाद झंझारपुर से 17, अररिया से 12 , सुपौल में 20, मधेपुरा में 13 और खगड़िया में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं.
चौथे चरण के लिए 28 उम्मीदवार
उन्होंने यह भी बताया कि चौथे चरण के संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जिसमें दरभंगा से 5, उजियारपुर से 7, समस्तीपुर से 7, बेगूसराय से और मुंगेर से 5 ने नाम दाखिल किया.
इन लोगों ने किया नामांकन
बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के डॉ. अशोक राम ने समस्तीपुर से, लोजपा के रामचंद्र पासवान ने समस्तीपुर से, जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर से, बीजेपी के नित्यानंद राय ने उजियारपुर से नामांकन दाखिल किया था.