पटनाःराजधानी पटना में मंगलवार की सुबह किन्नरों ने जमकर हंगामा किया है. कंकड़बाग इलाके में अपने साथी की मौत के बाद किन्नरों ने बीच सड़क (Third Gender Ruckus In Patna) पर जमकर बवाल काटा. किन्नरों ने वहां से गुजर रहे लोगों की गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ भी की, जिसके बाद मौके पर पहुंची कंकड़बाग थाने की पुलिस को लाठीचार्ज (Police Lathi charge On Third Genders) करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें-मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... HAM ने कहा- होश में रहे BJP
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र ( kankarbagh police station) में चिरैयाटांड़ पुल के नीचे एक किन्नर सन्नी को घायल अवस्था में पाया गया. बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. अपने साथी की मौत के बाद किन्नर इकट्टा होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने जाम लगा दिया और वहां से गुजर रहे कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की. पुलिस ने मौके पर पहुंच बवाल काट रहे किन्नरों पर लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ा.
वहीं, किन्नरों को समझाने के लिए एएसपी संदीप सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. लेकिन किन्नर समाज के लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई और मारपीट की. उसके बाद मौके पर मौजूद एएसपी के आदेश के बाद प्रदर्शनकारी किन्नरों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. पुलिस लाठीचार्ज में कई किन्नर घायल हो गए. इस दौरान किन्नरों ने भी पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर बरसाए. मौके पर बवाल बढ़ता देख कंकड़बाग थाना प्रभारी ने प्रदर्शन और पत्थरबाजी कर रहे किन्नरों को समझा-बुझाकर शांत कराया.