बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव: तीसरे दिन 5017 उम्मीदवारों ने किया नामांकन - nomination for panchayat election

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए पहले चरण के मतदान को लेकर शनिवार को नामांकन (Nomination) का तीसरा दिन था. तीसरे दिन 5017 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 4, 2021, 10:51 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में पहले चरण के नामांकन के तीसरे दिन 10 जिलों के 12 प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए कुल 5017 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 3093 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें 2557 महिलाओं के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया, वहीं, 2460 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: नामांकन के दूसरे दिन दाखिल किया गया 1961 नामांकन पत्र

पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान के माध्यम से 6 पदों के लिए चुनाव होना है. इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और पंचायत सरपंच के पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो गई है, जो 8 सितंबर तक चलेगी.

इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने को लेकर ऑनलाइन के माध्यम से भी नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत की है. वहीं, शनिवार को इस नामांकन प्रक्रिया में 75 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन नाम निर्देशित पत्र दाखिल किया है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: प्रखंड स्तरीय EVM-VVPAT कमीशनिंग की तैयारी शुरू

साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को हस्तगत कराए गए नाम निर्देशन पत्रों को भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. ताकि कोई भी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. sec.bihar.gov.in पर पूरे तरीके से अभ्यर्थियों के बारे में लोग जान सकते हैं कितने लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, यह पूरी जानकारी बेवसाइड से लोगों को मिलेगी.

पहले चरण में रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई और बांका के 12 प्रखंडों में नामांकन का तीसरा दिन था. जैसे-जैसे नामांकन के दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे उम्मीदवार चुनाव में भाग आजमाने का मन बना रहे हैं. इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम और मतपेटिका दोनों से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details