बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप में तीसरे दिन बिहार और चंड़ीगढ़ के बीच 2-2 गोल की बराबरी - Simdega Sports News

सिमडेगा में नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन कुल 4 मैच खेले जाने हैं. पहला मैच हरियाणा और उत्तराखंड के बीच हुआ और दूसरा बिहार और चंडीगढ़ के बीच. वहीं, तीसरे मैच में पंजाब और मध्य प्रदेश की टीम आमने-सामने हैं.

हॉकी चैम्पियनशिप
हॉकी चैम्पियनशिप

By

Published : Mar 12, 2021, 6:52 PM IST

राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप में तीसरे दिन बिहार और चंड़ीगढ़ के बीच 2-2 गोल की बराबरी

सिमडेगा: नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन कुल 4 मैच खेले जायेंगे. शुक्रवार को पहला मैच हरियाणा और उतराखंड के बीच हुआ, जिसमें हरियाणा की टीम ने 19-0 से शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरा मैच बिहार और चंडीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीम 2-2 गोल कर बराबरी पर रही.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-बिहार में गैस की 'आंच' पड़ी धीमी, कीमत HIGH, सब्सिडी दहाई

इसके अलावा तीसरा मैच पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है, जिसमें अभी तक पंजाब ने 3-1 से बढ़त बनाई हुई है. चौथा मैच झारखंड और महाराष्ट्र के बीच शाम 4 बजे खेला जाएगा. 10 मार्च से इस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details