पटना: आज नवात्रि का तीसरा दिन है. नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. इस दिन को भय से मुक्ति और अपार साहस प्राप्त करने वाला माना जाता है. इस दिन मां के भक्त व्रत भी रखते हैं. मां के इस रूप की सच्चे मन से पूजा करने से सारे रोग दूर होते हैं, शत्रुओं से भय नहीं होता और लंबी आयु का वरदान मिलता है.
मां की पूजा से खत्म होते हैं पाप
मां चंद्रघंटा शेर पर सवारी करती हैं और इनके दसों हाथों में अस्त्र-शस्त्र हैं. मां के माथे पर चंद्रमा विराजमान है जो उनका रूप और सुंदर बनाता है. इनकी पूजा करने से मां आध्यात्मिक शक्ति, आत्मविश्वास और मन पर नियंत्रण भी बढ़ाती हैं. इस दिन मन, कर्म, वचन शुद्ध करके पूजा करने वालों के सब पाप खत्म हो जाते हैं.
मां चंद्रघंटा की पूजा विधि
- मां को केसर और केवड़ा जल से स्नान करायें
- मां चंद्रघंटा की पूजा लाल वस्त्र धारण करके करना श्रेष्ठ होता है.
- खुद भी इसी रंग के वस्त्र पहनें.
- मां को लाल पुष्प, रक्त चन्दन और लाल चुनरी समर्पित करना उत्तम होता है.
- मां को सफेद कमल और पीले गुलाब की माला अर्पण करें.
- केसर-दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाएं.
- पंचामृत, चीनी व मिश्री का भोग लगाएं.