बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित - third day Chemistry examination

इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को पहली पाली में केमिस्ट्री विषय की परीक्षा आयोजित है. तो वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी, कला संकाय की परीक्षा है.

Bihar intermediate examination
Bihar intermediate examination

By

Published : Feb 3, 2021, 10:24 AM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 जारी है. तीसरे दिन बुधवार को पहली पाली में केमिस्ट्री विषय की परीक्षा आयोजित है. तो वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी, कला संकाय की परीक्षा है. पहली पाली में केमिस्ट्री विषय की परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंच रहे परीक्षार्थियों का कहना है कि उनकी तैयारी ठीक-ठाक है.

पटना के सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज में बने परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थी मुन्ना कुमार ने बताया कि उनकी तैयारी लगभग ठीक-ठाक है और अभी तक की परीक्षा अच्छी गई है. जिस प्रकार इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव हुए हैं और प्रश्न पत्र में अब हंड्रेड परसेंट एक्स्ट्रा क्वेश्चन सॉल्व करने को मिल रहे हैं. इससे परीक्षार्थी काफी खुश है. मुन्ना ने बताया कि उन्हें सीमित क्वेश्चन सॉल्व करने के लिए क्वेश्चन पेपर में एक्स्ट्रा क्वेश्चन मिल रहे हैं और पेपर अच्छे से सॉल्व कर पा रहे हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -इंटरमीडिएट परीक्षा: दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 168 परीक्षार्थी निष्कासित

बताते चलें कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की पूरी फ्रिस्किंग की जा रही है. गेट पर तैनात दंडाधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी छात्र कोई भी अवांछित सामान अपने साथ लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details