पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 जारी है. तीसरे दिन बुधवार को पहली पाली में केमिस्ट्री विषय की परीक्षा आयोजित है. तो वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी, कला संकाय की परीक्षा है. पहली पाली में केमिस्ट्री विषय की परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंच रहे परीक्षार्थियों का कहना है कि उनकी तैयारी ठीक-ठाक है.
पटना के सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज में बने परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थी मुन्ना कुमार ने बताया कि उनकी तैयारी लगभग ठीक-ठाक है और अभी तक की परीक्षा अच्छी गई है. जिस प्रकार इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव हुए हैं और प्रश्न पत्र में अब हंड्रेड परसेंट एक्स्ट्रा क्वेश्चन सॉल्व करने को मिल रहे हैं. इससे परीक्षार्थी काफी खुश है. मुन्ना ने बताया कि उन्हें सीमित क्वेश्चन सॉल्व करने के लिए क्वेश्चन पेपर में एक्स्ट्रा क्वेश्चन मिल रहे हैं और पेपर अच्छे से सॉल्व कर पा रहे हैं.