पटना:यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष (Russia And Ukraine War) जारी है. भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालना शुरू कर दिया है. इस बीच रविवार को यूक्रेन से छात्रों का तीसरा जत्था पटना एयरपोर्ट पहुंचा. सुबह में दिल्ली से 7 छात्रों का जत्था पहुंचा था, उसके बाद मुंबई से 5 छात्र पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे और फिर दिल्ली से 11 छात्र पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचे सभी छात्र काफी खुश नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे छात्रों पर सीएम नीतीश का बयान- सभी को घर तक छोड़ेगी राज्य सरकार
छात्रों ने बताया कि वहां भीषण युद्ध हो रहा है. दरभंगा के मोहम्मद अल्ताफ ने कहा कि वे लोग हंगरी बॉर्डर से होकर आए हैं. वहां वे लोग पढ़ाई करने गये थे, लेकिन हालात खराब होने के कारण उन लोगों का आना पड़ा. छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार ने काफी मदद किया है. राज्य सरकार से भी काफी मदद मिली है. सभी लोग यहां पहुंच गए हैं. अब लगता है कि सभी पूरी सुरक्षित हैं. छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद कहा.
पटना की रहने वाली प्रिया भी इसी जत्थे में थी और पटना पहुंची. उन्होंने कहा कि घर पहुंच गए हैं. अब उन्हें लग रहा है कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. प्रिया ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार का धन्यवाद कहा. उन्होंने बताया कि जो हालात यूक्रेन का है, वह बहुत भयावह है. वे लोग हंगरी बॉर्डर तक आए हैं और हंगरी से बुडापेस्ट एयरपोर्ट होकर दिल्ली पहुंचे थे. फिर वहां से पटना पहुंचे.