पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार में चोरों ने कई दुकानों में उत्पात मचाया है. इसबार उन्होंने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है. इसे लेकर कारोबारियों में काफी गुस्सा है.
चोरों का आतंक: 6 दुकानों में लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, कारोबारियों में आक्रोश - पुलिस फेल
आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. कई बार गोला रोड में चोरी की वारदात हो चुकी है. लेकिन पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
सदर बाजार के गोला रोड में चोर-उच्चकों ने लगभग छह दुकानों में चोरी को अंजाम दिया है. वे लाखों रुपये के समान लेकर चंपत हो गए. इसकी सूचना बाढ़ थाने को दी गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रही वारदात
कारोबारियों ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. कई बार गोला रोड में चोरी की वारदात हो चुकी है. लेकिन पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. बाजार में सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं रहने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि इस मामले की लिखित सूचना थाने को दे दी गई है.