बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बेखौफ चोरों का आतंक, एक ही फ्लैट के 5 घरों से 15 लाख की चोरी

राजधानी पटना में बेखौफ चोरों (Thieves robbed in patna) ने बारी-बारी से 4-5 घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

15 लाख की चोरी
15 लाख की चोरी

By

Published : Nov 2, 2022, 2:37 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इनदिनों चोरो (theft in patna) का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लूट, डकैती और छिनतई की घटना आम हो गई है. ताजा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के विस्कोमान कॉलोनी का है. जहां बीते दिनों चोर ने एक ही फ्लैट के चार-पांच घरों में घुसकर लगभग 15 लाख रुपय़े (15 lakh theft in Patna) का सामान चोरी कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में बेखौफ चोरों का आतंक, चार घरों से चुराए 5 लाख के सामान

चोरों ने उड़ाए 15 लाख: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार छठपूजा मनाने अपने गाँव धनरुआ गया हुआ था. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने लगभग एक ही फ्लैट से चार-पांच घरों का दरवाजा तोड़कर लगभग 15 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने इस दौरान बारी बारी से सभी घरों के दरवाजे का ताला तोड़कर 5 लाख नकद समेत लाखों का कीमती गहना चोरी कर फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस: पीड़ित परिवार जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाशी कर सबूत जुटाने तथा चोरो को पहचान करने में जुट गई है. घटना के बाद परिजन पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details