पटना:राजधानी पटना में चोरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना में चोरों ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र में चोरी (Theft In Masaurhi) की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक घर में घुसकर जेवरात समेत नगद पर अपना हाथ साफ कर लिया. मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगा चक मालिकाना मोहल्ले की है. जहां छठ मनाने गए परिवार के घर में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में घर की मालिकन ने बताया कि वह अपने मायके छठ पर्व मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ गई हुई थी. तभी चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में चोरों का आतंक, एक साथ चार घरों में की चोरी
'छठ मनाने घर गई थी, जब घर से वापस आई तो देखा कि घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. समझते देर ना लगी की चोरों ने घर में चोरी कर ली है. जब मैंने अपने घर के सामान और नगद को मिलाया तो पाया कि 3 से 4 लाख रुपए के गहने समेत नगद की चोरी चोरों के द्वारा कर ली गई है.'- पीड़ित गृहस्वामी
मसौढ़ी में चोरों का आतंक :मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मुहल्ले में आए दिन चोरी की घटना से लोगों की नींद उड़ी है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. रात में चोरों के आतंक से देर रात तक लोग जगे रहते हैं. पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.