पटना: राजधानी पटना में चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. ताजा मामला जिले के बिहटा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां चोरों ने बीती रात एक दुकान की छत तोड़कर करीब 2 लाख की चोरी की है. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी को भी तोड़ डाला है. घटना की सूचना दुकान मालिक ने बिहटा थाने में दी. जिसके बाद बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
चोरों ने दुकान से उड़ाए 2 लाख रुपए
पीड़ित दुकान मालिक दीपक कुमार ने बताया कि कल शाम को वह 6 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे. आज सुबह उनकी दुकान के बगल के लोगों ने उन्हें फोन करके बताया तब दुकान खोलकर देखा तो दुकान के गला का ताला टूटा हुआ था जिसमें से 2 लाख नकद कैश गायब था और दुकान कि छत भी टूटी हुई थी.
चोरों के आतंक से दुकानदारों में डर का माहौल
गौरतलब हो कि बिहटा क्षेत्र में एक रात में दो बड़ी चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र के दुकानदार और व्यवसाय में काफी डर का माहौल है. बीती रात एक ज्वेलरी दुकान से सेंधमारी कर 15 लाख की चोरी हुई, तो दूसरी घटना स्टील की दुकान में 2 लाख की चोरी की है. इन दोनों घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में काफी डर समा गया है.
पटना में चोरों का आतंक जारी स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
वहीं, बढ़ती चोरी कि घटनाओं से अब लोग भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सही तरीके से अपना कार्य करे तो चोरी की घटनाओं में काफी कमी होगी, लेकिन पुलिस केवल गस्ती के नाम पर खानापूर्ति करती दिखती है, जिसके कारण चोरों का मनोबल इन दिनों बढ़ रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है, हालांकि दुकानदार की तरफ से लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें 2 लाख की चोरी और सीसीटीवी तोड़ने का जिक्र किया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.