बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: पटना में रिटायर्ड दारोगा की हत्या, चोरों ने ईंट-पत्थर से कूचकर मार डाला - पटना में अपराध

राजधानी पटना में चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोंरों ने रिटायर्ड दारोगा की हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने आए चोरों की दारोगा से भिड़त हो गई थी. जिसके बाद ईंट-पत्थर से कूचकर उनकी जान ले ली. पुलिस छानबीन में जुट गई है, लेकिन अभी तक हाथ खाली हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में रिटायर्ड दरोगा की हत्या
पटना में रिटायर्ड दारोगा की हत्या

By

Published : Feb 22, 2023, 12:52 PM IST

पटना में रिटायर्ड दारोगा की हत्या

पटना: राजधानी पटना में अपराध(Crime In Patna) की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के एनियो गांव का है. जहां चोरों ने 82 वर्षीय रिटायर्ड दारोगा कामेश्वर ओझा की हत्या कर दी. घर की छत पर ही चोरों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उनकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक दारोगा के घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे इलाके में मातम पसरा है.

पढ़ें-Bihar Crime : पटना के शाहपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के पीछे मारी 2 गोली

ईंट-पत्थर से कूचकर ले ली जान: गौरीचक थाना क्षेत्र के एनियो गांव में उस उस वक्त-तफरी मच गई, जब रिटायर्ड आरपीएफ के दारोगा कामेश्वर ओझा का शव ईंट-पत्थर से कुचला पाया गया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं मामले की जांच के दौरान गौरीचक थानाप्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि अभ तक की तफ्तीश में फिलहाल ऐसा लग रहा है कि चार-पांच की संख्या में आए चोर जैसे ही चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे, उसी दौरान कामेश्वर ओझा के साथ उनकी झड़प हो गई. जिसके बाद चोरों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस की तहकीकात शुरू: फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर कई साक्ष्य को जमा कर रही है. घटना के पीछे की वजह अभी चोरों से भिड़ंत को ही माना जा रहा है. हालांकि पुलिस के आगे की जांच में यह साफ हो पाएगा कि रिटायर्ड दारोगा की हत्या किस वजह से की गई है. वैसे इन दिनों पटना सिटी में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. हाल ही में पटना में जेठूली गोलीकांड भी हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

"आशंका लगाई जा रही है कि चार-पांच की संख्या में आए चोर चोरी जैसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे उसी दौरान कामेश्वर ओझा के साथ चोरों की झड़प हो गई. जहां चोरों ने ईंट-पत्थर का सहारा लेकर उनकी हत्या कर दी है."-कृष्णा कुमार, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details