बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः ताला तोड़ घर में घुसे चोर, नकदी समेत 5 लाख के सामान लूटे - crime in patna

पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के गौरहट्टा स्तिथ धोबिया गली में चोरों ने बन्द घर से नकदी समेत पांच लाख के सामानों की चोरी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

patna
पटना पुलिस

By

Published : May 3, 2021, 9:25 AM IST

पटनाःजिले के खाजेकलांथाना क्षेत्र के गौरहट्टा स्तिथ धोबिया गली में बिती रात ज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोर दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर घर में घुसे और चोरी की घटना के अंजाम दिया. पीड़ित मुन्ना ने बताया कि परिवार के सभी लोग एक रिश्तेदार के घर गये थे. घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ेंःगांव में एक साथ 3 घरों में हुई थी चोरी, रामकृपाल यादव ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

दरवारे का ताला तोड़ घर में घुसे चोर
उन्होंने बताया कि दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोर आसानी से घर में घुस गये. अलमारी में रखे कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गये. जब मैं घर पहुंचा तो देखा की सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. सभी कीमती समान गायब हैं.

चोरी की घटना की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित के बयान पर चोरी का मामला दर्ज किया है. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने कम से कम पांच लाख रुपये के सामान और नकदी की चोरी की है.

इसे भी पढ़ेंःपटनाः हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षक से लूटे मोबाइल और 8 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details