बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime News: दानापुर में चोरों ने मंदिर के दान-पेटी तोड़कर उड़ाए 50 हजार, जांच में जुटी पुलिस - Theft In Temple In Danapur

Patna News पटना के दानापुर में मंदिर में चोरी (Theft In Temple In Danapur) की वारदात हुई है. बदमाशों ने दानपेटी का ताला काटकर करीब पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

दानापुर में मंदिर में चोरी
दानापुर में मंदिर में चोरी

By

Published : Jan 23, 2023, 7:40 PM IST

पटना (दानापुर):राजधानी पटना में चोरी (Theft In Patna) की वारदात बढ़ गई है. चोर घरों के अलावे मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे दानापुर केशाहपुर थाना क्षेत्र का है. जहां गोरगावां मंदिर में रखे दान पेटी को तोड़कर चोर सारे रुपये लेकर फरार हो गये. चोरों ने दान पेटी को तोड़कर लगभग 50,000 रुपयों से भरे दान की राशि चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार

मंदिर से दान पेटी तोड़कर चोरी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो-तीन दिन पहले छोटे दानपेटी की चोरी हुई थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ. उसके बाद फिर चोरों ने दोबारा हाथ साफ करते हुए बड़े दान पेटी को तोड़कर चोरी कर ली. बड़ी दान पेटी में चोरी होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.

हजारों रुपये लेकर उड़गये चोर: पटना में चोरो का हौसला बुलंदी पर हैं. गोरगांवां मंदिर में पांच दिन में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोर ने पहले तो बाहर का छोटी दान-पेटी तोड़कर रुपये ले उड़े और उसके बाद मंदिर के अंदर में बड़ा दान पेटी तोड़कर पचास हजार रुपये उड़ा लिये. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस जांच में जुटी है.

"दान पेटी का ताला टूटा था. पेटी में करीब चालीस हजार रुपये होने का अनुमान है. दो महीने पर दान पेटी खोला जाता था. इसके पहले भी करीब छह महीने पर चोरी की वारदात हुई थी."- मंदिर अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details