पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में पैसा में जमा करने आये एक शख्स के बैग से कुछ उचक्कोंने एक लाख रुपये उड़ा लिए और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद बैंक में अफरातफरी मच गई.
यह भी पढ़ें -बेतिया में मोटर चोरी करते पकड़ाए चोर को भेजा गया जेल
दरअसल, मामला मंगलवार दोपहर की है, जब मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कराय निवासी सोनू कुमार बैंक में दो लाख रुपयेसत्तर हजार रुपये जमा करने आये थे. उन्होंने सारा पैसा अपने बैग में डाल बैग को अपने पीछे टांगा हुआ था. वो पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. जब वो काउंटर के नजदीक पहुंचे और अपने बैग से पैसा निकाला तो उसमें से एक लाख रुपये गायब थे.