बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरी कर कोलकाता में बना ली थी करोड़ों की संपत्ति, पुलिस ने किया पर्दाफाश - patliputra

पटना पुलिस ने राजीव नगर, पाटलिपुत्र, शास्त्री नगर, जक्कनपुर और गर्दनीबाग थाना इलाके में चोरी और गृह भेदन के दर्जनों कांड में संलिप्त चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों खास करके अपार्टमेंट को अपना निशाना बनाते थे.

पर्दाफाश के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करती पुलिस

By

Published : Apr 1, 2019, 8:04 PM IST

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चोरी करने के बाद कोलकाता भाग जाता था. पुलिस ने चार शातिर चोरों को पकड़ा है. चोरी के दम पर गिरोह के सरगना ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है. इनके पास से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्टल बरामद किया है.

इन इलाकों में करते थे चोरी

दरअसल पटना पुलिस ने राजीव नगर, पाटलिपुत्र, शास्त्री नगर, जक्कनपुर और गर्दनीबाग थाना इलाके में चोरी और गृह भेदन के दर्जनों कांड में संलिप्त चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों खास करके अपार्टमेंट को अपना निशाना बनाते थे.

पर्दाफाश के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करती पुलिस

सिटी एसपी ने क्या बोला

सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि इस चोर गिरोह के सरगना विकास को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था. विकास की निशानदेही पर अन्य तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. ग्रुप के सरगना विकास ने कोलकाता में चोरी के पैसों से 5 कट्ठे जमीन खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में है.

पुलिसकर्मियों को मिलेगा ईनाम

उन्होंने बताया कि इस कांड का पर्दफाश करने वाले सभी पुलिसकर्मियों के रिवार्ड की अनुशंसा कर दी गई है. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस और चोरी के दौरान उपयोग होने वाले औजार भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details