पटना: लॉकडाउन के दौरान राजधानी पटना के बंद पड़े फ्लैट और मकानों में चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार इन चोरों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है. इसी कड़ी में राजीव नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक शिक्षक के घर में घुसे चोरों ने करोड़ों रुपए की ज्वेलरी, करोड़ों रुपए के डॉलर और 2 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया था.
'चोर गिरोह हो गए हैं सक्रिय'
मंगलवार को एक बार राजीव नगर थाना क्षेत्र के दो अपार्टमेंट के कई फ्लैट में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पटना में चोर गिरोह कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए है. एसएसपी ने कहा कि इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से संवेदनशील है और जल्द से जल्द राजधानी पटना में सक्रिय चोर गिरोह को दबोच लिया जाएगा.