पटना:अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़कर स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. आरोपी युवक का एक साथी मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना के सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.
अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में दो चोर दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने मौके पर एक चोर को पकड़ लिया. वहीं, बाइक मालिक का कहना है कि दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए के बाइक खड़ा किया था, तभी एक युवक बाइक का हैंडिल खोलकर भागने के क्रम में लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.