पटना:दनियावां थाना क्षेत्र के दनियावां बाजार में लगातार चोरी की घटनाओं से दुकानदार काफी परेशान हो गए थे. परेशान दुकानदार खुद ही चोर को पकड़ने की योजना में जुट गए. बता दें कि दुकानदारों ने योजना में कामयाबी भी पाई है. साथ ही पुलिस के वर्दी में घूम रहे शातिर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें:मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द, आठ मार्च को होगी परीक्षा
आधी रात में करता था चोरी
वर्दी वाले चोर की पहचान छपरा निवासी मुन्ना राम के रूप में की गई है. चोर मुन्ना राम बुद्धा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है. मुन्ना आधी रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय में नौकरियों का खुलेगा पिटारा, इन पदों पर होगी बहाली
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय दुकानदार पहरेदार बनकर वर्दी वाले चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया है. साथ ही जमकर पिटाई भी कर दी. इसके बाद दुकानदारों ने शातिर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस इस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.