पटना:राजधानी पटना में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की घटनाएं (Theft in businessman house in Patna) थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके के रोड नम्बर 8 का है. जहां एक कारोबारी के घर से आधा किलो सोना और 4 से 5 लाख कैश की चोरी हो गई. पीड़ित ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान पर था और घर के सारे सदस्य किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की तस्वीर अपार्टमेंट्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें-बगहा में साइकिल चोर को भीड़ ने पहले खंभे से बांधा, फिर जमकर कूटा
कारोबारी के घर में चोरी:कारोबारी रमेश ने बताया कि वह दोपहर में अपने प्रतिष्ठान पर थे. इसी दौरान अपार्टमेंट में घुसे चोरों ने उनके कमरे में रखे 22 साल पुराने उनके शादी के गहनों के साथ-साथ पूर्वजों के गहने जिनकी मात्रा आधा किलो के करीब था, उसे चुराकर ले गया. पीड़ित ने बताया कि उनके कमरे के अलमारी में रखे 4 से 5 लाख रुपय नकदी भी चोर लेकर चलते बने.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:आसपास के फ्लैट मे रहने वाले लोगों को चोरी की कोई जानकारी नहीं लगी. हलांकि चोरों के आने जाने की सारी तस्वीर उनके अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अनुसंधान के बाद मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कदम कुआं थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरों की तस्वीर के आधार पर पूरे मामले मैं संलिप्त चोरों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, Video वायरल