पटना:दानापुर थाने से कुछ ही दूरी पर बीते रात बेखौफ चोरों ने बीबीगंज मैदा टोली में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चंदेश्वर शेखर वकील गली निवासी और मिठाई व्यवसायी विजय शुकर गुप्त के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गए. गृहस्वामी विजय शंकर ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.
नगर में लगातार हो रही चोरी की घट रही घटना के बाद पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. बताया जाता है कि होली पर्व में विजय शंकर गुप्ता घर में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव फतुहा गये थे. मंगलवार को पड़ोसी ने घर के ताला टूटा देखकर इसकी सूचना विजय शंकर को फोन पर दी. सूचना पाकर पहुंचे विजय शंकर ने देखा कि कमरे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरे पड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें:शिक्षक नियोजन: सरकार से टूट रहा भरोसा, बार-बार आश्वासन से ऊब चुके हैं अभ्यर्थी