पटनाःराजधानी का सरकारी कार्यालय हो या प्राइवेट संस्थान, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर जगह थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है. मुख्य सचिवालय हो या विधानसभा पिछले कई दिनों से यहां हर आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
लगातार हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
दरअसल, मुख्य सचिवालय में कर्मचारियों की गतिविधियां बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से एहतियातन थर्मल स्क्रीनिंग भी लगातार हो रही है. सचिवालय के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस काम को बखूबी कर रहे हैं. हालांकि इसके लिए कोई ट्रेनिंग अलग से सुरक्षाकर्मियों को नहीं दी गई है. सिर्फ बताया गया है कि 38 से अधिक तापमान होने पर उन्हें सचिवालय में प्रवेश नहीं करने देना है. संदिग्ध कर्मचारी और लोगों को रोककर संबंधित विभाग को सूचना दे देना है.