पटना: रेलवे प्रशासन ने पटना जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जांच शुरू कर दी है. साथ ही हनुमान मंदिर गेट और करबिगहिया के छोर पर यात्रियों के थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा पटना जंक्शन पर कोरोना जांच के लिए एक टीम भी मौजूद है. जो भी यात्री पटना जंक्शन पर पहुंच रहे हैं, उनकी रैंडम थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आ रहे यात्रियों का कोरोना टेस्ट, दूसरे वेव की आहट से स्वास्थ्य विभाग सतर्क
''दिनभर में मुश्किल से 80 से 100 तक जांच हो पाती है, अगर फोर्स मिले तो जांच की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि जब ट्रेन आती है तो भीड़ ज्यादा हो जाती है. सभी लोगों को रोककर जांच करना मुश्किल हो जाता है. यात्रियों का कोरोना सैंपल भी लिया जा रहा है''- राकेश कुमार, लैब टैक्नीशियन
यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी रेलवे प्रशासन अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले को देख सजग और सतर्क नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, बल्कि टिकट काउंटर के पास सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 2 गज की दूरी पर गोल घेरे भी फिर से बनाए गए हैं.
यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग ''दिल्ली जाना है एक्जाम है, इसलिए जांच करवाई है. रेलवे प्रशासन ने अपनी तरफ से अच्छी व्यवस्था की है, लेकिन लोगों को भी सजग और सतर्क रहना पड़ेगा. कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को बचना है. इसलिए फेस मास्क अवश्य लगाए, रेलवे प्रशासन के द्वारा मास्क पहनकर ही स्टेशन पर पहुंचने की नसीहत भी दी जा रही है''-मुरारी, यात्री
ये भी पढ़ें-CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज
हालांकि पटना जंक्शन पर लगे जिला स्वास्थ समिति की ओर से जांच केंद्र पर बहुत कम ही यात्री जांच करवाने के लिए पहुंच रहे हैं, कोरोना के प्रति लापरवाही घातक हो सकती है. इसके लिए रेलवे प्रशासन अपनी तरफ से पूरी जांच प्रक्रिया कर रही है. लेकिन लोगों को भी भीड़भाड़ वाले जगह के साथ-साथ शारीरिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है. ट्रेन के आने के समय आरपीएफ और जीआरपी की टीम मुस्तैदी से लोगों को जांच साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी कर रही है.