पटना:बिहार विधानसभामें गृह विभाग के साथ मुख्यमंत्री के अन्य विभागों के बजट पर चर्चा हुई और हंगामे के बीच बजट को सदन में पास भी सरकार ने कराया. चर्चा थी कि मुख्यमंत्री सरकार की तरफ से जवाब देंगे लेकिन प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने गृह विभाग का जवाब दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ विपक्षी सदस्यों ने जमकर सरकार पर आरोप लगाया लेकिन मंत्री कहते रहे 'ऑल इज वेल'.
ये भी पढ़ें...पटना: पंचायत चुनाव में फोर्थ ग्रेड कर्मियों को नहीं बनाया जाएगा प्रजाइडिंग अफसर
हंगामे के बीच पास हुआ मुख्यमंत्री के विभाग का बजट
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री के गृह विभाग पर चर्चा हुई जिसमें जमकर सियासत हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजा और मंत्री की कहानी सुना कर सुशासन की पोल खोलने की कोशिश की. प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने भी कहानी सुना कर जवाब दिया.
ये भी पढ़ें...जमुई: वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस टीम पर हमला, SI सहित दो जवान घायल
नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था फेल
विपक्षी सदस्यों ने कहा सरकार का दावा जीरो टॉलरेंस का है लेकिन स्थिति सबको पता है. कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मंत्री क्राइम पर कैसे कंट्रोल करेंगे उसके बारे में कुछ नहीं बताया. माले विधायक संदीप कुमार ने भी कानून व्यवस्था में नीतीश सरकार को फेल बताया. आरजेडी के विधायक विजय मंडल ने भी कहा कि हम लोग चाहते हैं स्थिति में सुधार हो. सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आया है. संगठित क्राइम बंद हुए हैं लेकिन विपक्ष गलत बयानबाजी कर रहा है.
कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह पैरालाइज
कई विभागों के बजट को सरकार ने सदन से पास करा लिया है, लेकिन सबसे ज्यादा हंगामा गृह विभाग के बजट के दौरान ही हुआ. विपक्षी दल के नेता कहते रहे कि शराबबंदी से लेकर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह पैरालाइज हो गया है लेकिन मंत्री बिजेंद्र यादव सदन में ऑल इज वेल की बात कहते रहे.